कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 8 राज्यों के CM से कल PM मोदी करेंगे मीटिंग, वैक्सीन के वितरण पर भी होगी चर्चा

By: Pinki Mon, 23 Nov 2020 11:05:38

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 8 राज्यों के CM से कल PM मोदी करेंगे मीटिंग, वैक्सीन के वितरण पर भी होगी चर्चा

देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे है। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in India) के संक्रमितों का आंकड़ा 91 लाख के पार हो गया है। अब तक 91 लाख 39 हजार 866 लोग संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार 24 नवंबर को कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक सुबह 10 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाकी बचे राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम के साथ होने वाली इस अहम बैठक में शामिल होंगे। बता दे, प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों साथ बैठकें कर चुके हैं। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50 हजार के नीचे आ रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं। कुछ शहरों में तो रात का कर्फ्यू भी लगाया गया है।

पीएम मोदी की इस बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) के वितरण की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।

वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी लोगों को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) सबसे पहले किसे मिलेगी। इसपर नीति आयोग ने प्राथमिक रणनीति तैयार कर ली है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बताया कि 1 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को शुरुआती चरण में प्राथमिकता दी जाएगी। डॉ वी के पॉल वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन पर बने नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप के प्रमुख भी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ पॉल ने बताया कि वैक्सीन की प्राथमिकता इस आधार पर दी जाएगी कि कौन लोग मृत्यु के ज्यादा जोखिम वाले हैं।

डॉ पॉल ने जोर दिया कि वैक्सीन के वितरण के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि भारत में तीन वैक्सीन की टेस्टिंग जारी है। दो अतिरिक्त वैक्सीन को हाल ही में ट्रायल के लिए हरी झंडी दिखाई गई है। हालांकि, ट्रायल अभी शुरू होना है। लेकिन हमारे पास तीन वैक्सीन हैं जो ह्यूमन ट्रायल के लिए हैं। उन्होंने आगे बताया कि इनमें से दो स्वदेशी वैक्सीन- Cadila और ICMR भारत हैं। वे दूसरे फेज के अंतिम स्टेज में हैं और नतीजा जल्द उपलब्ध होगा और फिर तीसरे फेज का ट्रायल शुरू होगा।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि पूरी दुनिया में 250 कोरोना वैक्सीन कंपनी हैं। इनमें से 30 की नजर भारत पर है। देश में पांच वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। 2021 के पहले तीन महीने में हमें वैक्सीन मिलेगी। सितंबर तक 25 से 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि सबसे पहले हेल्थ वर्कर को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर, पुलिस और पैलामिलिट्री फोर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 65 साल से ऊपर के उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। फिर 50 साल से अधिक के ग्रुप को और फिर कोमर्बिडिटी के मरीजों को।

आपको बता दे, देश में रविवार को 44 हजार 404 नए केस आए, 41 हजार 405 मरीज ठीक हुए और 510 की मौत हो गई। देश में अब तक 91.40 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 85.61 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.33 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com